बिहार के बगहा के धनहा में नाबालिग किशोरियों का जबरन शादी कराने का एक नया मामला सामने आया है. यहां नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त कर शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. यह गिरोह नाबालिग लड़कियों के परिजनों को बहला फुसला कर बरेली में शादी करने की नीयत से खरीद बिक्री करता है. मामले में ग्रामीणों ने मौसी, माता और दो दलाल सहित तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. मामले की सूचना प्रिंसिपल ने एसडीएम को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. गिरोह के कारनामे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। ये लोग बड़ी उम्र के लड़कों से नाबालिग लड़कियों की शादी कराते हैं। बदले में ये लोग लाखों रूपये वसूलते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल विजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल में एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं। इसके बावजूद लड़की स्कूल नहीं आ रही थी। दूसरी लड़कियों ने बताया कि उसकी शादी होने वाली है। 10 साल की उम्र में शादी होने की सूचना मिलते ही शिक्षक एक बच्चा को लेकर उस बच्ची के घर पहुंचे। इसके बाद बगहा एसडीएम को मामले की जानकारी दी गई।