संवाद
फलका प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत स्थित रंगाकोल गांव में वर्षों से यह आयोजन होते आ रहा है, इस बार पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने इस दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि शारीरिक श्रम और दांवपेच की कला कौशल से बिहार और अन्य प्रदेशों से आए पहलवान भले ही एक दूसरे को पटकनी देकर जीत का सेहरा अपने नाम कर ले लेकिन ग्रामीणों के नजर में हर कोई यहां विजेता है, इसीलिए वह उन लोगों को शुभकामना दे रहे हैं, वही इस दंगल के आयोजन समिति के प्रमुख पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि सोंधी मिट्टी के खुशबू के बीच दांवपेच के कला कौशल से एक दूसरे को पटकनी देने का यह परंपरा इस गांव के लिए बेहद पुराना है और लोग इसे खेल के रूप में लेते हुए लुफ्त उठाते हैं, इस बार इस दंगल में बिहार के अलावा दिल्ली, पंजाब और कई राज्य से पहलवान भाग ले रहे हैं, जिसे लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं और लोग भी दूर-दूर से कुश्ती के अखाड़े में इन पहलवानों को एक दूसरे को दांवपेच के सहारे पटकन देते हुए देखने आ रहे हैं।
Ppn News Hub,Nawada Bihar