संवाद
मुख्यमंत्री को तानाशाह और बिहार के मंत्रियों को चपरासी बोलकर बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दे दिया है। कैमूर के चैनपुर में एक जनसभा के दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में शामिल मंत्रियों के सामने सचिव फाइल लाते हैं तो उन्हें चुपचाप दस्तखत करना पड़ता है। उनकी स्थिति रबड़ स्टांप की है। दस्तखत नहीं करने पर डर रहता है कि कहीं मास्टर नाराज न हो जाए। सुधाकर सिंह ने पीएम बनने के लिए बेचैन होने वाला बयान देकर नीतीश कुमार के मिशन 2024 पर भी निशाना साधा है।