दिवाली की शुरुआत का सबसे पहला त्योहार होता है धनतेरस. पौराणिक मान्यताओं के तहत इस दिन धन्वंतरि देव का सागर से आविर्भाव हुआ था. इसलिए यह आरोग्य का पर्व है. दूसरी ओर इसी दिन धन की देवी लक्ष्मी का आगमन धरती पर होता है, इसलिए यह धन-धान्य का भी त्योहार है. धनतेरस कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दिवाली पर सूर्यग्रहण की छाया है और ऐसे में त्योहार की तिथियों को लेकर कन्फ्यूजन है.
सोशल मीडिया पर यह सवाल कि ''इस साल धनतेरस कब है?'' काफी वायरल हो रहा है. इस बार त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ और समापन के समय के कारण असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. इस साल कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर होगी. वहीं यमदीप 22 अक्टूबर को जलाना शुभ होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक, उदया तिथि की मान्यता के अनुसार धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाना ज्यादा उचित रहेगा. दरअसल 23 अक्टूबर को शाम तक प्रदोष काल है. ऐसे में लोग 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाएंगे.