समस्तीपुर से एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. न्याय करने वाले को ही लोगों ने सजा दे दी सजा भी ऐसी दी गई मनो उन्होंने कौन सा ऐसा गुनाह किया है. जिससे ग्रामीण इतने गुस्से में हैं. ये भी भूल गए कि वो गांव के सरपंच है. केवल इतना ही नहीं उनसे माफी भी मंगवाई गई. कान पकड़वा कर उनसे ये कसम भी खिलवाई गई के वो दुबरा इस गांव में नहीं आएंगे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की पिटाई के बाद कान पकड़वाने का मामला सामने आया है. बताया जा है कि दलित बस्ती में सरपंच किसी मामले के हस्तक्षेप के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी लोगों ने घेरकर ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की जमकर पिटाई कर दी और सरपंच से कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.