संवाद
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में रविवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरावती के प्रभात सिनेमा एरिया में जर्जर इमारत गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुट गई है. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि ये ईमारत कई साल पुरानी थी. इमारत का नाम राजदीव बाग हाउस है. इमारत का मलबा हटाने का काम जारी है और अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों में ज्यादातर इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी थी. जो कि इमारत गिरने के बाद मलबे में फंस गए. घटनास्थल पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा, पूर्व मेयर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले और कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू शेखावत मौके पर पहुंच गए हैं.