बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड शहरी क्षेत्र के पश्चिम मुस्लिम टोला में आजदर्दनाक हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुराने कुएं में आज एक बकरी गिर गयी। बकरी को कुएं से निकालने के लिए दो व्यक्ति अन्दर गए। लेकिन कुएं में उनकी भी जान चली गयी।
हम आपको बता दें की बकरी चरते चरते पास के एक पुराना कुआ में गिर गयी और उसको बचाने के लिए सरफराज उम्र 26 वर्ष पिता रहमान जब अंदर गया तो वो भी बाहर नहीं निकला। अंदर में ही उसकी दम घुटने से मौत होने की सूचना मिल रही है।वही दूसरा सद्दाम उम्र 35 वर्ष जब रहमान को निकालने अंदर गया तो उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। जब स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और एबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचा तो स्थानीय लोगो द्वारा डॉक्टरों से हाथापाई भी की गयी। साथ ही लोगों ने एंबुलेंस में भी तोड़ फोड़ कर जमकर हंगामा भी किया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगो को समझा बुझा कर हंगामा को शांत कराया। वहीँ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।