अपराध के खबरें

गुलामी छोड़ो समाज जोड़ों जनसभा का किया गया अयोजन

जगन्नाथ दास की खास रिपोर्ट

मनिहारी/कटिहार- मनिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगवाटी गांव में सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के गुलामी छोड़ो समाज जोड़ों लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर थे। उन्होंने कहा की इंसान की कोई जाति नहीं होती हैं सभी एक है। उन्होंने केंद्र,राज्य सरकार जमकर बरसे ।मेरी लड़ाई केन्द्र,राज्य सरकार से है।जाति को बांटकर कुछ लोग राजनीतिक      
रोटी सेंक रहे हैं। उन्होंने कहा की गुलामी छोड़ो समाज जोड़ों सावधान रैली पूरे बिहार में कार्यकर्म 27 अक्टूबर को पटना गांधी मैदान मे पार्टी के तरफ से विशाल रैली का आयोजन किया गया है। तामान जाति उपजाति राजवंशी,राजभर,रजवार, राजघोवी, राजगोत्री,भर इत्यादि जाति समुदाय को संगठन होने आमंत्रित किया गया है । मौके पर राजवंशी कल्याण परिषद से जगन्नाथ दास, अजय सिंह बोसान,भादू सिंह,सुरेश सिंह,पप्पू सिंह,चेमरू सिंह, राजभर समाज से मोनि देव वर्मा,उमेश मंडल, लालेश्वर मंडल,रामानंद वर्मा,पन्नालाल राय,शंकर राय,शशिकुमार भारती, डा.वैजनाथ राजभर,अशोक राय, सन्तोष राय , संजू कुमारी सहित हजोरो संख्या लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live