संवाद
मुजफ्फरपुर, कुख्यात अपराधी लक्ष्मण राम को पटना एसटीएफ की टीम ने शनिवार कों मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक से गिरफ्तार कर लिया। अपराधी लक्ष्मण राम पर हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे कई मामलों दर्ज है। श्रीरामपुर थाना कथैया, जिला पूर्वी चंपारण, चकिया मोतिहारी थाना कांड संख्या 322/2018 अंतर्गत पटना एसटीएफ की टीम ने बनारस बैंक चौक से छापेमारी कर भविक्षण राम के बेटे लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया है।