पटना। अपने लिए तो सभी जीते हैं कभी दूसरों के लिए जी कर देखिए खुशियां दोगुनी हो जाती पटना के मलिन बस्तियों में भूख और गरीबी के बीच दिवाली की खुशियां बांट रहे हैं समाजसेवी रंजन सिंह और उनकी पत्नी रश्मि रानी।आज पंख फंडेशन की ओर से अध्यक्षा रश्मि रानी एवं सचिव रंजन सिंह के द्वारा पटना राजीव नगर स्थित रोड के किनारे बसे हुए कुछ जरूरतमंद लोगों के बीच दीपावली एवं छठ पूजा के उपलक्ष पर वस्त्र,मिठाइयां,भोजन पदार्थ कैंडल इत्यादि का वितरण किया गया इस मौके पर अध्यक्षा रश्मि रानी ने कहा की यह कार्य मैं विगत 15 सालों से कर रही हूं किंतु अब इसे एक फाऊंडेशन का रूप देकर और वृहद पैमाने पर करने की योजना है इसीलिए पंख फाउंडेशन की स्थापना की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग तक यह फायदा पहुंचा सकें साथ में उन्होंने अपील किया की समाज में हर एक सक्षम लोगों को एक कदम आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों तक उनकी जरूरत की चीज़े पहुंचाई जानी चाहिए तभी त्योहारों का असली खुशी होती है ।