अपराध के खबरें

डेंगू के खिलाफ जंग में माला सिन्हा

अनूप नारायण सिंह 
पटना। माला सिन्हा पटना की वार्ड 44 की निवर्तमान वार्ड पार्षद है।हमेशा चर्चा में रहती हैं अपने बेहतर कार्यों के लिए ।पटना के 75 वार्ड में सर्वश्रेष्ठ वार्ड के खिताब से विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों ने इनके वार्ड 44 को नवाजा है इसके पीछे कारण है इनका पूरी तत्परता और ईमानदारी से काम करना इस बार पटना नगर निगम मेयर पद की उम्मीदवार है। तकनीकी कारणों से चुनाव पर भले ब्रेक लग गया हो पर माला सिन्हा के इरादों पर ब्रेक नहीं लगा है माला सिन्हा रोज सुबह प्रातः 7:00 बजे घर से निकल जाती हैं पटना का कोई एक वार्ड उनका ठिकाना होता है वहां लोगों से जन संवाद होता है साथ में चल रही टोली फागिंग मशीन लेकर चलती है जहां जलजमाव वाले इलाकों में इसका इस्तेमाल होता है माला सिन्हा के साथ चल रहे लोगों के हाथों में जो पर्चा होता है इसमें चुनावी वादे नहीं होते और ना ही उपलब्धियों से भरी फेहरिस्त बल्कि लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताए गए होते हैं वह तमाम हेल्प नंबर है जहां लोग शासन-प्रशासन से लाचार होने के बाद सहायता प्राप्त कर सकते हैं यह तमाम हेल्प नंबर माला सिन्हा की टीम के द्वारा उपलब्ध कराए गए है। माला सिन्हा कहती है कि जितने भी लोग चुनाव लड़ रहे हैं या चुनाव लड़ेंगे सबके अपने-अपने दावे हैं पर वो काम करने में विश्वास करती हैं लंबे चौड़े सपने नहीं दिखाती मैदान छोड़कर भागने वाली नहीं है पिछले 5 वर्षों से वार्ड 44 की जनता ने वार्ड काउंसलर के रूप में काम करते देखा है। चुनावी प्रक्रिया रूक जाने से वह हताश और निराश नहीं है बल्कि दुगुने उत्साह के साथ डेंगू के कहर के बीच लोगों की सहायता में लगी है। माला सिन्हा के पति समाजसेवी सितेश रमन कहते हैं कि जब आप समाज के लोगों के लिए खड़े होते हैं तो लोगों की अपेक्षाएं भी आप से बढ़ जाती है।चुनाव आएगा जाएगा पर जिस तरह से पटना में मच्छरों का प्रकोप है महामारी फैली हुई है शासन प्रशासन पूरी तरह विफल है ऐसे में पटना नगर निगम क्षेत्र के लोगों को बीच मझधार में नहीं छोड़ सकते जितना कुछ संभव हो पा रहा है लोगों की सहायता में है। पटना के सभी 75 वार्डों में टास्क फोर्स का गठन माला सिन्हा के द्वारा किया गया है जो वहां की जन समस्याओं पर भी नजर रखे हुए है जरूरतमंद लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live