मिथिला हिन्दी न्यूज :- स्विट्जरलैंड में काला धन रखने वालों भारतीयों की बड़ी संख्या है. ऐसा माना जाता है कि स्विस बैंकों में दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले लोग अपना काला धान छुपाकर रखते हैं. ऐसे में भारत सरकार भी इससे परेशान है. अब भारत सरकार को स्विट्जरलैंड की सरकार से उसके बैंकों में काला धन रखने वालों की नई सूची मिली है. भारत को स्विट्जरलैंड से अपने नागरिकों और संगठनों के स्विस बैंक खातों के बारे में लगातार चौथे साल जानकारी मिली है. स्विट्जरलैंड ने भारत समेत 101 देशों के साथ करीब 34 लाख वित्तीय खातों का ब्योरा साझा किया है. अधिकारियों ने कहा है कि भारत के साथ सैकड़ों वित्तीय खातों से संबंधित ब्योरा साझा किया गया है. इसमें कुछ लोगों, कंपनियों और ट्रस्ट के खाते शामिल हैं.