सीतामढ़ी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित कर चालक दो स्थानों पर दो बाइक में टक्कर मारी। एक स्थान पर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वही दूसरे स्थान पर पति पत्नी की मौत हो गई। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच 104 बथनाहा चौक के समीप की है। जहां सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर तेज रफ्तार से जा रही उजले रंग की कार मारुति स्विफ्ट डिजायर BR 06 A D 7236 से बथनाहा चौक पर पहले एक निजी विद्यालय की शिक्षिका बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनमा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री बिंदी को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद वह भागने लगा। इसी क्रम में पंथपाकर चौक के समीप एक बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी। जिससे दोनो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अधिवक्ता अमरेश मिश्र और उनकी पत्नी खैरवी मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका नीतू कुमारी दोनो घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। दरअसल, अधिवक्ता शहर के राजोपट्टी में किराए के मकान में रहते थे। पर्व को लेकर वह अपने घर सुरसंड थाना क्षेत्र के बिस्पट्टी जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित कार चालक ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। मौके पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई। वही गंभीर स्थिति में उनके पत्नी शिक्षिका को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सको ने बताया की काफी देर हो गया था और काफी चोट भी आई थी। जिसे बचा पाना संभव नहीं था। घटना के बाद से कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार है। वही सूचना पर स्थानीय बथनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।