Bpsc के 67 वॉ परीक्षा मे एक सवाल पुछा गया । जो आज बिहार में चर्चा का केन्द्र बन गया है ।सवाल कई सेट मे था।उसी मे एक सवाल था कि बिहार के किस कलाकार को दादा साहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड 2022 मिला है ।चुनना था इन नामो मे शरद सिन्हा, शत्रुघन सिन्हा, दीप श्रेष्ठ , मदन पाण्डेय । सही जवाब कई छात्रों ने लिखे दीप श्रेष्ठ । जिहॉ दीप श्रेष्ठ को 2022 का दादा साहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड मुम्बई मे मिला है । ये बिहार के लिए गर्व की बात है ।एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे दीप श्रेष्ठ का जीवन काफ़ी संघर्ष पुरण रहा है ।दीप श्रेष्ठ ने 2500 गानो का म्यूज़िक एलबम डायरेक्ट किया है अभिनय किया है ।कई फ़िल्मो में अभिनय किया है ।बिहार की लोकगीत संस्कार गीतों पर काम किया है।दीप श्रेष्ठ ने बिहार की विरासत पर विरासत नाम का सिरीयल दूरदर्शन के लिए बनाया है। भोजपुरी फ़िल्म उद्योग की दशा दिशा बदलने वाली एल्बम गवनवा ले जा राजा जी का निर्देशन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है दीप श्रेष्ठ को । पद्मश्री शारदा सिन्हा के लोक गीत छठ गीतो का निर्देशन दीप श्रेष्ठ ने किया है ।इस में विवाह गीत और छठ गीतो का निर्देशन फ़िल्मांकन कभी भुलाया नही जा सकता है ।दीप श्रेष्ठ की मेहनत रग लाई ।बिहार के कलाकारों के लिए गर्व की बात है ।