जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का बक्सर में जदयू के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त बिरोध किया ,शहर के ज्योति चौक पर पार्टी के कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए ऐसे में पहले उपेंद्र कुशवाहा को काला झंडा दिखाया गया फिर उपेंद्र कुशवाहा गो बैक का लगा नारा,हालांकि बात यही नहीं रुकी कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए और दोनों तरफ से भिंडी और बैगन का युद्ध भी जम कर हुआ.
दरअसल आज बक्सर में जदयू द्वारा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपेन्द्र कुसुवाहा पहुंचे थे ऐसे में सभा अस्थल से पहले ही कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए।