एक बड़ी खबर आ रही है मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जंहा तेजस्वी यादव ने मोकामा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कैंडिडेट के नाम फाइनल कर लिया है। मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की कैंडिडेट होंगी।दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंची थी। तेजस्वी से मिलने के बाद उन्होंने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यह बात निकलकर सामने आ रही है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीलम देवी को मोकामा उपचुनाव में जीत की अग्रिम बधाई दी है। लेकिन इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। गोपालगंज और मोकामा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा एक साथ की जाएगी।