समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी इलाका में एक चिकित्सक से मोबाइल फोन के जरीए 20 लाख रंगदारी मांगा है। इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक अभिषेक पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस से शिकायत किया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को रंगदारी मांगने का पहला फोन आया थ। फोन करने वाले ने पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की भी धमकी भी दी। इससे घबराए चिकित्सक ने पहले तो पुलिस को सूचना नही दी, लेकिन जब बार-बार फोन आने लगा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पीडित द्वारा आवेदन में दो अलग अलग मोबाइल नंबर के धारक को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है कि शुरुआती दौर में केवल 20 लाख की रंगदारी मांगी गई। बाद में भट्टी भद्दी गालियां भी दी। रकम अदा नहीं करने और पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की धमकी दी।