संवाद
भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान करीब 668 विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। हालांकि अब रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। पश्चिम रेलवे 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसकी जानकी खुद वेस्टर्न रेलवे ने दी है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक नहीं चलेंगी। ट्रेनों के नहीं चलने से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात सफर करने वालों परेशानी होगी। ऐसे में जो यात्री ट्रेन से घूमने का प्लान कर रहे हैं, वे इस बात का खास ध्यान रखें। नीचे देखें कौन-कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द।
गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द
गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द
गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द
गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द
गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं गुरूवार को रद्द
गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द
गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द
गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द
गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द
गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द.