नौतन थाना के विश्वंभरपुर के समीप पुलिस ने सोमवार की शाम एक महिला की लाश पुलिस ने गंडक नदी से छत विक्षत सड़ी हालत में बरामद किया है। महिला की लाश की बरामदगी नदी में उपलाते हाथ के आधार पर की गई है। वह मझौलिया थाना क्षेत्र की जौकटिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी केशव लाल साह की पत्नी सुजीता देवी थी। नौतन पुलिस की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। सुजीता के भाई कृष्णा ने 12 दिन पहले ही दहेज के लिए हत्या कर लाश को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस ने लाश मिलने के बाद एफआईआर के आधार पर मृतका की सास और दियादिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मृतका के भाई मुजफ्फरपुर के नेकनाम पुर निवासी कृष्णा कुमार ने आरोप लगाया है कि मार्च 2020 को उसने 7 लाख से अधिक खर्च कर बहन की शादी मझौलिया थाना क्षेत्र की जौकटिया पंचायत के केशव लाल साह से की थी। एक माह तक सब ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद बहन के ससुराल वालों ने बाइक के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसको लेकर कृष्णा की बहन द्वारा अक्टूबर में महिला थाना में शिकायत की गई थी। चार पंचों ने पंचायती भी किया, लेकिन बहन के ससुराल वालों के रवैया में कोई सुधार नहीं हुआ। वे लोग उसकी हत्या कर फेंक दिए।