मिथिला हिन्दी न्यूज :- झारखण्ड में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रांची, देवघर, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, गढ़वा और पाकुड़ समेत पलामू सहित झारखंड में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोगों को 12 लाख तक लोन मिल रहा हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार अगर आप झारखण्ड में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 12 लाख रुपये तक का लोन लेकर बिजनेस कर सकते हैं। साथ ही साथ पहले से मौजूद बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत झारखण्ड में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों के सपने पूरे हो रहे हैं। कुछ लोग इस योजना का लाभ लेकर पॉल्ट्री फार्म खोल रहे हैं तो कुछ लोग लोन लेकर गाड़ी भी निकाल रहे हैं। तो वहीं कई लोग अपने बिजनेस को नई उड़ान दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जिलों में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कुल 35,131 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें कई लोगों को सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जा रहा हैं।