बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर, बांका, सुपौल, सीवान समेत 12 जिलों में सड़क और पुल का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर एजेंसियों का चयन किया जा रहा हैं।
खबर के अनुसार चुनी एजेंसियां 10 परियोजनाओं (9 सड़क और एक पुल) का डीपीआर 6 महीने में बनाएंगी। इसके बाद बिहार के अलग-अलग जिलों में सड़क और पुल परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। इसके निर्माण से लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा ।
आपको बता दें की बिहार के भागलपुर, नवादा, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, छपरा, गया, बांका, सुपौल, भोजपुर, अररिया और मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली सड़कों के दो लेन चौड़ा किया जायेगा। इससे इन जिलों के लोगों को सीधा फायदा होगा।
मिली जानकारी के अनुसार इन सड़कों को बनाने के लिए एडीबी से लोन लेने की केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी हैं। एडीबी परियोजना की कुल निर्माण लागत की 70 फीसदी लोन देगी। इससे बिहार में सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य किया जायेगा।
इन सड़कों और पुलों का होगा निर्माण ।
गणपतगंज-पवराहा रोड, आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड, छपरा-मांझी- दरौली-गुठनी रोड, सीतामढ़ी - पुपरी - बेनीपट्टी रोड, अतरबेल-जैली-घोघराचट्टी रोड, धोरैया-इंग्लिस मोड़-असरगंज रोड, वाणगंगा-जेठियन-गेहलौर-भिंडस रोड, मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही - खुटौना रोड, ब्रह्मपुर- कोरानसराय- इटाढ़ी - जालीपुर रोड, हथौड़ी-औराई रोड में बागमती नदी पर पुल ।