उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में बंद 26 बंदियों की एचआइवी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जेल में शिविर लगाकर हुई जांच के बाद यह बात सामने आई है. जेल प्रशासन ने बंदियों का सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में इलाज शुरू करवा दिया है.
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रदेश में कैदियों के बीच HIV पॉजिटिव होने का मामला सामने आया हो. इससे पहले सितंबर माह में बाराबंकी जिला कारागार में 22 कैदी HIV पॉजिटिव हो गए थे. वहीं बिजनौर कारागार में 5 कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
कैसे फैलता है HIV
लाइलाज बीमारी HIV अक्सर शारीरिक संबंध बनाने की वजह से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है. साथ ही किसी HIV मरीज पर उपयोग की गई सुई, सीरिंज, या अन्य दवा इंजेक्शन उपकरण से भी यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है. UN की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में HIV ने दुनिया में कई लोगों की जान ले ली थी.