संवाद
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के दीपोत्सव के बाद काशी की देव दीपावली इस साल भी भव्यतम रूप में मनायी जाएगी. इस साल पहली बार काशी के ऐतिहासिक घाट की दीवार पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से धर्म का व्याख्यान होगा. इसके जरिए काशी आने वाले पर्यटक मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण और देव दीपावली की कथा सुन सकेंगे. गंगा की गोद में लेजर और लाइट मल्टीमीडिया शो के माध्यम से भगवान शिव के भजन की प्रस्तुति भी होगी. 20 मिनट का शो कई बार दिखाया जाएगा, जिससे देव दीपावली पर वाराणसी के घाटों पर आने वाले सभी श्रद्धालु देख सकेंगे. इस शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर होगा.