दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका नंबर-2 के समीप मनसार कॉलोनी में छापामारी कर 418 बोतल विदेशी शराब जप्त किया है, लेकिन कारोबारी गुड्डू महतो और मुकेश यादव पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। गुड्डू महतो शराब का पुराना कारोबारी है, जो कई बार जेल भी जा चुका है। वहीं सुंदरपुर से महेश महतो की पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार किया गया है, उसके विरुद्ध शराब कारोबार से जुड़े पुराने मामले दर्ज थे। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि गुड्डू महतो और मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार महिला रेखा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं लम्बे समय से फरार चल रहे ताज बिशनपुर निवासी मो. जमरूल के पुत्र फुल बाबू एवं आजमनगर के ठक्को के पुत्र विनय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों के विरूद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट निर्गत था।