अपराध के खबरें

बिहार प्रशासनिक सेवा के 61 अधिकारियों का तबादला

संवाद

बिहार प्रशासनिक सेवा के 61 अधिकारियों का सरकार ने तबादला किया हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उप सचिव और मूल कोटि के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया हैं। दरअसल, बिहार प्रशासनिक सेवा के 61 पदाधिकारियों का तबादला किया गया हैं। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उन अधिकारियों में 60 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अलावा भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया हैं। इसके अलावा गया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार को कृषि विभाग में ओएसडी बनाया गया हैं।निधि कुमारी को गोगरी, प्रवीण चंदन को नीमचकबथानी, बिरजू दास को बेलसंड, सन्नी कुमार सौरव को अरेराज, सचिन कुमार को शिवहर, पूजा कुमारी को पकड़ीदयाल, अभिषेक श्रीवास्तव को सिकरहना, तरणिजा को जयनगर, राजू कुमार को बेनीपट्टी, सौरव कुमार को सिमरी बख्तियारपुर, ओम प्रकाश को वीरपुर, राजीव रोशन को त्रिवेणीगंज, विवेक सुगन्ध को हवेली खड़गपुर, प्रवीण कुंदन को पटना सिटी, मनीष भारद्वाज को मंझौल, किशन कुमार को बखरी, चंदन कुमार को तेघड़ा, अमित कुमार को रोसड़ा, अशोक कुमार को मनिहारी, विनय कुमार को धमदाहा, टेशलाल सिंह को वायसी, आनंद उत्सव को बेनीपुर, अंकिता सिंह को फारबिसगंज, सुजीत कुमार को मधेपुरा सदर, राजन कुमार को हिलसा, अमित कुमार पटेल को मसौढ़ी, प्रशांत कुमार को मुंगेर सदर, आलोक राय को शेखपुरा, सीतू शर्मा को लखीसराय, अनुपम को भभुआ सदर, मो. अली एकराम को सुपौल सदर, ऐश्वर्य कश्यप बेगूसराय सदर, मनीष कुमार को सासाराम सदर, राकेश रंजन कुमार को रक्सौल, दिलीप कुमार को तारापुर, मो. शाहबाज खान को सीवान सदर, कुमार गौरव को हाजीपुर और बलवीर दास को समस्तीपुर सदर का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है। वहीं, गया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार को कृषि विभाग में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live