संवाद
मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार (26 नवंबर) को पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर बीते 15 से ज्यादा दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे. विक्रम के निधन की दुखभरी खबर से अभिनय जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. हाल ही में एक्टर के डॉक्टर ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में उनका हेल्थ अपडेट दिया था, जिसमें बताया गया था कि एक्टर की तबीयत में सुधार हो रहा है. लेकिन अब आई एक्टर की निधन की खबर से हिंदी सिनेमा के कलाकारों को बड़ा सदमा पहुंचा है.