साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2022) लगने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. पंचांग के अनुसार यह चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाला है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा को हर साल देव दिवाली का पर्व भी मनाया जाता है लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण होने के नाते देव दिवाली एक दिन पहले कल ही मना लिया गया था . धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक़, चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी के ये टोटके किये जाएं तो मान्यता है कि घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और जातकों पर अपनी कृपा बरसती है. इससे धन की प्राप्ति होती है. आइये जानें मां लक्ष्मी के ये उपाय:- पंचांग के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इसलिए इस ग्रहण का सूतक मान्य होगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सूतक काल में शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है तथा चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव जीवन पर बुरा असर डालता हैं. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी के ये टोटके करने के लिए अच्छा मौका है. मां लक्ष्मी के ये उपाय करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और पैसे से जुड़ी आपकी सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आइये जानें यह उपाय:-
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, चंद्र ग्रहण लगने से पहले स्नान करके पीला वस्त्र धारण कर लें. इसके बाद घर के अंदर या किसी एकांत कमरे में उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं. अब एक थाली में केसर से स्वास्तिक या ऊं बनाएं. इस थाली को चौकी पर रखें और इस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. इसके बाद एक दूसरी थाली में शंख स्थापित करें. इसके बाद शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डालें और अब शुद्ध घी का दिया जलाएं. इसके बाद स्फटिक की माला से 'ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते' मंत्र का जाप करें. चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद इस पूरी सामग्री को किसी तालाब में जाकर विसर्जित कर दें. मान्यता हैं कि इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की प्राप्ति हैं.