पूर्व जिला परिषद सदस्य और भाजपा नेता संजीव मिश्रा की सोमवार को दिनदहाड़े उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. कटिहार जिले में उनका घर बिहार-पश्चिम बंगाल बॉर्डर से लगता है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बंगाल की ओर भाग निकले हैं.
Bihar News: कटिहार जिले में जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. कटिहार का यह इलाका बिहार-बंगाल बॉर्डर के समीप है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर के सुदूर इलाके में वर्षों से भाजपा की राजनीति करते आ रहे थे. इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था और इसके बाद आज सुबह उनकी हथियारबंद अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी बताया जा रहा है कि संजीव मिश्रा कटिहार के विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल के करीबी थे. हालांकि, शुरुआती जांच में आपसी दुश्मनी की बात सामने आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.