बिहार में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 7वें फेज की शिक्षकों की बहाली जल्द शुरू होने वाली है। इसके विभाग को लेकर स्तर पर तैयारी की जा रही है।
खबर के मुताबिक बिहार के आवेदन पत्र में शिक्षा विभाग के शिक्षकों को खाली पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। इन नियुक्तियों पर भर्ती को लेकर जल्द ही नियमावली को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि अगले कैबिनेट की बैठक में नए नियमों पर मुहर लग सकती है और 7 वें फेज के शिक्षकों की बहाली शुरू हो सकती है। इस बहाली को लेकर युवा काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 10 दिसंबर के बाद 7वें फेज की बहाली का विज्ञापन जारी किया जा सकता है।