टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत की नजर तीसरी जीत पर है। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर चार अंक हासिल किए हैं। उसे भी दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश: नजमूल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरिफिलु इस्लाम, नूरूल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।