मोतिहारी। जहर खिलाकर एक नवविवाहिता की हत्या
कर शव जलाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन दिया है। यह मामला सोनबरसा पंचायत के धनखरैया का है। नवविवाहिता सोनी देवी स्थानीय लक्ष्मण दास के पुत्र राकेश दास की पत्नी है। इसको लेकर रामगढ़वा थाने के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत लछुमनवा के निवासी सुरेन्द्र दास ने थाने में आवेदन देकर पुत्री के पति राकेश दास, ससुर लक्ष्मण दास, सास शिवपति देवी, रामायण दास, गोतनी सलोनी देवी, बालेश्वर दास व रविन्द्र दास सहित सात को आरोपित किया है।
आवेदन में बताया है कि पुत्री की शादी नौ महीने पूर्व गई थी। उन्हें पुत्री के यहां से ग्रामीणों ने बुधवार को सूचना दी कि उसकी हत्या कर शव जला दिया गया है। जब हम आनन-फानन में उसके ससुराल पहुंचे तो घर पर ताला लटका था। ससुराल के सभी लोग फरार थे। उन्हें आशंका है कि जहर देकर पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला दिया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दोषी गिरफ्तार होंगे।