राष्ट्रपति से सम्मानित लोकगायक व संगीतकार बृजकिशोर दुबे की पटना में संदिग्ध मौत हो गई है.इनकी लाश पाटलिपुत्रा थाना के तहत अजंता कॉलोनी के एक फ्लैट के बाथरूम में मिली है.लाश की स्थिति को देख कर पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है.जानकारी के अनुसार यह फ्लैट बृजकिशोर दुबे ने संगीत सीखाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर किराए पर लिया था.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.ब्रज किशोर के दोनों पैर बंधे हुए थे.संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता ब्रज किशोर राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड के निवासी थे.वह मूल रूप से रोहतास के मंगरबलिया के रहने वाले थे. फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री डिवीजन (एफएसएल) को जांच के लिए बुलाया गया है.
अनूप नारायण सिंह