मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बिस्फी थाना क्षेत्र के खैरी बांका के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधा नहर में जा पलटी. इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात घटी है. पति अपनी पत्नी को लेकर मायके से ससुराल जा रहा था. इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. तब कार में सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिस्फी निवासी राज कुमार यादव उम्र 25 वर्ष, मृतका रूबी कुमारी उम्र 22 वर्ष, तीसरे मृतक विकास कुमार यादव उम्र 27 वर्ष के रूप में की गई है.घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. नहर में गिरे कार को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में गिरे वाहन को बाहर निकाला और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.