खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चार हजार करोड़ रुपये की लागत से पटना से आरा होते हुए सासाराम तक 118 किलोमीटर नयी ग्रीनफील्ड सड़क बनाने की घोषणा की हैं। इस सड़क के निर्माण होने से कई जिलों के लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा।
आपको बता दें की ये नई सड़क पटना के गोनवां, पड़री, रामतरी होते हुए भोजपुर के कायमनगर, बामपाली, असनी और बक्सर के गड़हनी, उदवंतनगर और रोहतास के तरारी, गंगौली, अखौड़ी गोला और सुअरा होते हुए सासाराम तक जाएगी।
इस सड़क के निर्माण होने से पटना, आरा, बक्सर और सासाराम के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस रूट पर आवागवन बेहतर हो जाएगी। साथ ही साथ इससे बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।