संवाद
आज बिहार के युवा पूरे देश के साथ-साथ दुनिया में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। चाहे यूपीएससी हो या फिर बीपीएससी, आईआईटी या फिर फिल्मका दुनिया इन सभी में बिहार के युवाओं ने अपना परचम लहराया है। इसी बीच बिहार के एक और लाल ने दुनिया में कमाल करते हुए बिहार का नाम रोशन किया है। दरअसल बॉलीवुड मूवी दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ दिखेंगे सीतामढ़ी का बेटा और अभिनेता निशांत सिंह ।
सीतामढ़ी के प्रताप नगर मुहल्ला निवासी नगीना सिंह एवम शांति देवी जी के सुपुत्र हैं निशांत सिंह ।
दृश्यम-2 में निशांत भाई का करैक्टर नेम शिव है (अंडर कवर पुलिस ऑफिसर)
स्कूल कॉलेज के दिनों से ही कला और अभिनय में रुचि रखने वाले निशांत सिंह सिर्फ 12 वर्ष की आयु में पहली बार ' मॉडर्न रामायण' नामक नाटक प्ले किया । फिर पढाई और अभिनय कला की गुर सीखने दिल्ली गए । फिर मुंबई का रुख किये । आज सीतामढ़ी का लाल बॉलीवुड जगत में अपनी खुद का पहचान बनाया है तो हम सभी के लिए गर्व की बात है ।
दृश्यम 2 सीतामढ़ी के सिनेमा हॉल में लगी हुई है, जाइये देखिए और सीतामढ़ी के लाल को अपना प्यार दीजिये ।