रोहिणी ने कहा है कि ' मैं डेस्टिनी का बच्चा हूं और पापा को अपनी किडनी देते हुए बहुत गर्व महसूस कर रही हूं।' वे सिंगापुर में रहती हैं और लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के वर्ल्ड लेबल के सेंटर फॉर किडनी डिजीज में होने वाला है।
राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- हां, मैं खुशनसीब हूं कि पापा लालू की बेटी हूं और उन्हें अपनी किडनी देते हुए बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। लालू और रोहिणी दोनों का एक ही ब्लड ग्रुप है- एबी पॉजिटिव। सिंगापुर में रोहिणी का ब्लड जब लालू से मैच हुआ तो वह अड़ गई कि पापा को किडनी तो मैं ही दूंगी।
पिछले महीने इससे जुड़ी तमाम जांच की गई। कुछ जांच रह गई है क्योंकि 25 अक्टूबर तक ही लालू प्रसाद को देश से बाहर रहने की अनुमति कोर्ट से मिली थी। इसलिए इंडिया में कुछ जरूरी जांच कराने के बाद लालू प्रसाद सिंगापुर जाएंगे। इसी महीने लालू प्रसाद सिंगापुर जाएंगे। रोहिणी आचार्या खुद एक डॉक्टर हैं, इसलिए वे किडनी की बीमारी को और किडनी ट्रांसप्लांट को अच्छी तरह से समझती हैं।