अपराध के खबरें

हिसुआ में दो दिवसीय जरासंध जयंती महोत्सव का आयोजन, धूमधाम से हुई पूजा- अर्चना



उदय सिंहा
हिसुआ(नवादा): हिसुआ के पांचू गढ़ पर स्थित जरासंध भवन में दो दिवसीय जरासंध जयंती महोत्सव हुआ, जिसमें जिले भर के समाज के अधिकारी और लोग जुटे और पूजा अर्चना किया गया । चंद्रवंशी समाज द्वारा चक्रवर्ती महाराजा जरासंध की 5224वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा बैठाकर पूजा-अर्चना की गयी। कलाकारों और युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। इस मौके पर युवाओं ने गायन से समां बांधा और चंद्रवंशी परिवार मिलन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महिला, युवा और बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। शुक्रवार को पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। मुख्य अतिथि मनोज चंद्रवंशी एवं पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी सहित जिले और प्रखंड से आए अतिथियों को सम्मान देने का काम हुआ। जरासंध के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर खुशहाली एवं समाज में भाईचारे की कामना की। हवन व पूजन के बाद देर शाम में कार्यक्रम स्थल पर दीपोत्सव मनाया गया। लोगों के बीच प्रसाद के तौर पर केतारी और खीर के साथ में बुंदिया का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी अरविंद चंद्रवंशी ने कहा कि महाराजा जरासंध कर्मवीर दयालु दानवीर एवं महाबली महाराजा थे। प्रत्येक वर्ष जेठान के दिन को महाराजा जरासंध के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ. हेमंत कुमार, अनिल कुमार, आलोक कुमार, अरूण कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, गुड्डु कुमार, विजय लक्ष्मी भारती, अशोक कुमार, चितरंजन कुमार, जहुरन चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे।
आयोजन और सहयोग में समाज के मूल समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद चंद्रवंशी, सचिव उदय भारती, कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, जरासंध पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, अजय कुमार, विनोद सिंह सहित निवर्तमान पार्षद विनोद चंद्रवंशी, प्रवीण कुमार, बबलु कुमार, रौशन कुमार, प्रदीप कुमार पारो, संजू कुमार, आलोक कुमार आदि थे। 
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live