अनूप नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली स्मिता दुबे ने भोजपुरी फिल्मों से अपना करियर शुरू किया. कई भोजपुरी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने के बाद एंडटीवी के चर्चित सीरियल 'भाभी जी घर पर है' में मास्टरनी जी और डांसर का किरदार निभाया.
वह कहती हैं 'भाभी जी मे वर्क करने से एक अलग पहचान बनी. घर घर मे लोगो ने पहचान लिया. कंही जाती हूँ तो लोग कहते है आपको भाभी जी मे देखा था यह सुनकर बहुत अच्छा लगता है. टीवी सीरियल की दुनिया बहुत अलग है. यँहा काम करके बहुत अच्छा लगा.यन्हा अलग पहचान बनी. स्मिता कहती हैं कि देश के घर घर में लोग अब उन्हें जानने पहचानने लगे है लोगों की मिल रही रिस्पांस वे काफी खुश है आगे कई सारी यादगार भूमिकाएं भी करना चाहती है कई सारे बड़े ऑफर मिला है।