अपराध के खबरें

जगन्नाथ को मिला दी ध्रुव रत्न अवार्ड

संवाद 


कटिहार-कटिहार जिले बलरामपुर प्रखण्ड के जगन्नाथ दास आगरा स्थित सिटी होटल में अयोजित दी ध्रुव रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से 30 विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें बिहार के कटिहार जिले के समाज क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले जगन्नाथ दास चयन किया गया।यह अवार्ड विशेष योगदान देने वाले को दिया जाता है। इसके अलावे जगन्नाथ दास को बिहार गौरव सम्मान, महेंद्र रतन अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदम् पुरुस्कार इत्यादि पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। दी धुव्र रत्न अवार्ड से सम्मानित होने से समाज के लोगों ने राजवंशी कल्याण परिषद के बसन्त कुमार दास, अजय सिंह, यमुना सिंह,चेमरु सिंह,हाथीराम सिंह, रोहित सिंह, मुकेश कुमार सिंह,भादू सिंह तारेश दास, फुलेश्वर दास, कर्ण कुमार दास,कमलेश दास, परिमल दास, राजेश शर्मा, शाह फैजल, मुखिया संचिता दास ,आतिश कुमार दीपांकर, सज्जाद आलम अंसारी, सर्वोदय समाज से अशोक कुमार, रंजीत कुमार विश्वास, दीपक कुमार पोद्दार इत्यादि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live