बिहार वित्त सेवा संघ के नवीनतम भवन का उद्घाटन सह स्मारिका विमोचन संपन्न डॉक्टर प्रतिमा भारतीय प्रशासनिक सेवा राज्यकर आयुक्त सह सचिव बिहार सरकार पटना के कर कमलों द्वारा संपन्न। इस अवसर पर बिहार वित्त सेवा संघ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह संयुक्त सचिव आबिद सुबहानी कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह समेत दर्जनों संघ से जुड़े वरीय पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे मंच संचालन विनीता कुमारी निहारिका छवि और जयंती कुमारी ने किया। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत साल और पुष्प कुछ देकर संयुक्त सचिव आबिद सुबहानी ने किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यकर आयुक्त सह सचिव बिहार सरकार डॉ प्रतिमा ने कहा कि बिहार वित्त सेवा संघ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है संघ के द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय है इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि संघ के द्वारा वीरचंद पटेल मार्ग में निर्मित पूर्वर्ती भवन को ही डिवेलप किया गया है नीचे एक सभागार का निर्माण कराया गया है जबकि ऊपर अतिथिशाला अवस्थित है।