आज दिनांक 5 नवंबर को, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन समस्तीपुर समिति के द्वारा कराटे यूनियन ऑफ़ बिहार के संरक्षण में मोहिउद्दीनगर प्रखंड के मोहिउद्दीनगर हाई स्कूल के प्रांगण में सात दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण एवं खेल जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन कर्ता के रूप में फाउंडेशन (बिहार,झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल) के संयुक्त समन्वयक श्री बबलू कुमार, बिहार राज्य समिति के अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार, बिहार राज्य समिति के महासचिव तथा कराटे यूनियन ऑफ बिहार के महासचिव श्री दिलीप कुमार मल्लिक , समस्तीपुर समिति के महासचिव श्री अजय कुमार साथ ही मोहिउद्दीनगर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद शादिक एवं आत्म सुरक्षा शिक्षिका अपर्णा सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। और कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए। मौके पर उपस्थित लग-भग ७० युवा युवती को प्रधानाचार्य ने बतायें की यह कार्यक्रम आप सभी बच्चों के लिए यह बहुत ही अवश्यक है। विशेषकर लड़कियों के लिए,उनमे आत्म सुरक्षा के कला के साथ-साथ खेल विद्या के ज्ञान का विकास होगा।