सोनपुर।सोनपुर मेले में एक सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे बरबट्टा किया राजा साहब के नाम से मशहूर स्वर्गीय लग्न देव बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कहां लगन देव बाबू युगपुरुष सोनपुर मेले को ऐतिहासिक दर्जा दिलाने में उनका और उनके परिवार का रहा है बड़ा योगदान। इस अवसर पर लगन देव बाबू के पुत्र वरीय अधिवक्ता और भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने शॉल देकर किया महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का स्वागत ।कुंवर दीप कुमार सिंह युवराज प्रताप सिंह राज सिंह ऋतुराज सिंह राजन कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह गणेश सिंह कृष्णा सिंह गौतम सिंह अजय सिंह समेत कई अन्य गण्यमान्य जन रहे उपस्थित।