दरभंगा। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रिक्शा से ले जा रहे शराब के साथ रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर स्कूटी से फरार हो गया। गिरफ्तार रिक्शा चालक शिवाजी नगर का रहने वाला रवि राम ने शराब कारोबारी का नाम रौशन सहनी बताया है, जो शिवाजी नगर का ही रहने वाला है। रिक्शा पर दवा के कार्टन में 180 एमएल का 96 बोतल शराब लेकर जा रहा था। रौशन सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इधर थाने की पुलिस ने 2 पियक्कड़ों को बुधवार की देर रात लहेरियासराय टॉवर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक विशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही का रहने वाला कृष्ण कुमार महतो एवं बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआरा निवासी सुभाष कुमार यादव बताया जाता है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि रिक्शा चालक सहित दोनों शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।