संवाद
विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संभावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के चारो ओर घूम कर खाका तैयार किया। आने-जाने वाले रास्ते, दर्शक दीर्घा, मंच की सुरक्षा-व्यवस्था सहित पुलिस बल की तैनाती को लेकर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा से विचार-विमर्श किया। थानाध्यक्ष को पूर्व से परिसर में घूमने वालो की गतिविधि पर नजर रखने को कहा। कहीं भी आपत्ति जनक वस्तु दिखने पर जांच करने की बात भी कही।