इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से जहां निर्माणाधीन पुल गिरने की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह घटना वेना थाना क्षेत्र में हुई है जहां अंडरकंस्ट्रक्शन ब्रिज अचानक भरभराकर गिर गया। पुल के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव दल को भेजा गया है। घटना बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर बिहारशरीफ शहर से 8 किलोमीटर पहले है.जहां घटना हुआ है उसी इलाके में डेंटल कॉलेज का भी निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे में शिकार हुए कर्मी का शव बीम के नीचे दबा हुआ है. उसे क्रेन की सहायता के बिना नहीं निकाला जा सकेगा.वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि बीम के मलबे के नीचे कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है. घटना नालंदा के बिना थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैघटना उस वक्त हुआ जब निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एन एच 20 पर शुक्रवार की शाम क्रेन के माध्यम से बीम को पिलर के ऊपर रखा जा रहा था. इस दौरान बीम दो हिस्सों में टूट गया और जमीन पर गिर गया. बीम गिरने के बाद जोरदार आवाज और कंपन हुआ. इस हादसे में एक कर्मी की दबकर मौत हो गई. जबकि कुछ और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.