मामला नालंदा जिला से जुड़ा है जहां विकास को प्रेम करना पड़ा महंगा। विकास की हत्या करने के बाद निर्मम तरीके से उसके शव को छह टुकड़ों में बांट दिया गया। दरअसल नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव निवासी विकास चौधरी बुधवार की देर शाम से लापता हो गया था। गुरुवार की रात विकास चौधरी के कटे हुए हाथ और पैर को दीपनगर के मेघी गांव के पास से बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर बिहार में भी हत्या
0
نوفمبر 20, 2022