दरभंगा जिले में विलुप्त हो रहे गिद्धों के अचानक मिलने के बाद वन विभाग उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर हुआ है। इधर बेनीपुर के हाबीभौआर में 13 नवंबर को जीपीएस लगे गिद्ध के मिलने के बाद विभाग उसकी जांच में लगा ही था कि इसी बीच अलीगनगर के धमुआरा धमसाइन चंवर में 16 नवंबर को एक गिद्ध मिला। इन दोनों पक्षियों की जांच में कई सकारात्मक तथ्य सामने आए हैं। पहला यह कि नेपाल में स्थित गिद्ध प्रजनन केंद्र से छोड़ा गया गिद्ध हाबीभौआर में मिला था। उसकी गतिविधि व स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए उसके शरीर पर जीपीएस लगाया गया है। फिलहाल उसकी चिकित्सा की जा रही है।