इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री वह असमोली से सपा विधायक के पिता बिजेंद्रपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के चलते मुरादाबाद की हॉस्पिटल में निधन हो गया उनके निधन से सपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई हैं आपको बता दें बिजेंद्रपाल सिंह यादव के गांव फरीदपुर कुशल के रहने वाले थे। 74 साल की आयु में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया मुरादाबाद में उनका सब पैतृक गांव फरीदपुर कुशल लाया जा रहा है उनकी बेटी पिंकी यादव सपा में है। उन्होंने अपनी राजनीति की सफल शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी 1980 में कांग्रेस के टिकट से सांसद बने थे इसके बाद 1984 में बहजोई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए 1987 में दोबारा कांग्रेस के टिकट पर जीते और मंत्री बनाए गए 1991 में फिर कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की। 1995 में वह कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए 1996 का विधानसभा चुनाव बहजोई सीट से सपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।