बिहार के सारण जिले के सोनपुर मेला में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां मेले में लगे झूले का एक हिस्सा अचानक टूट गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उस झूले में कई लोग बैठे थे जो हादसे का शिकार हुए है। वही घायल लोगों को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।आज रविवार होने के कारण कई लोग मेला का भ्रमण करने पहुंचे थे। जिस दौरान झूला का एक हिस्सा टूट गया। बताय जा रहा है कि झूले में बच्चे व महिलाए भी सवार थी। वह सभी थोड़ी ऊंचाई से नीचे गिर गई। जिसके कारण वह घायल हो गए। जिन्हें फ़ौरन ही स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव के कार्य में जुट गई है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।*