स्कीटी इंजीनियर बिभास कुमार द्वारा जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल तोड़ा
बलरामपुर से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
बलरामपुर प्रखण्ड नागरिक उत्थान संगठन बैनर तले हज़ारों लोग बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के करतूत से परेशान हैं,
जिसका नतीज़ा ये हुआ कि आज लोग भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं,,
लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बलरामपुर प्रखण्ड के बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी घूसखोरी और तानाशाह हो गया है कि लोग इससे परेशान हो गए हैं, यहां बिजली मीटर लगाने के नाम पर 1000 से तीन हजार तक वसूला जाता है,,
एक बल्ब और एक पंखा चलाने का बिल 22 हजार रुपये आ जाता है, एक गरीब महिला का बिल 38 हजार आ जाता है,
जिसको लेकर प्रखण्ड के सैकड़ों ग्रामीण सहित नागरिक उत्थान संगठन के द्वारा 2 नवंबर से लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं,
लोगों का मांग है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता (JE) अजय पंडित को तत्काल निलंबित किया जाए, नहीं तो ये भूख हड़ताल जारी रहेगा,
इस बीच सभी लोग कनीय अभियंता (je )और बिजली कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्कीटी इंजीनियर बिभास कुमार को आंदोलनकारी ज्ञापन सौंपा इन्हेंने कहा कि कमीटी बनाकर कनीय अभियंता और रूबी देवी निम्नबिंत किया जायेगा। मोके पर मुकेसबदर आलम, तनवीर शाम्शी, तारिक अनवर, दिलकश, नन्हे,नुहुर हैदर अली, तौसीफ नाशीर रेजा आदि।